उम्र क्या है ?
एक ख़ाली पन्ने पे लिखे हुए कुछ अंक ?
कुछ सपनों की गठरी ?
कुछ ज़िम्मेदारियों का निर्वाहन ?
या फिर कुछ हसींन फ़सानों की दास्तान…..,
उम्र
जिल्द के सिकुड़ने की कहानी ,
या इन् लटों के सफ़ेद होने की तैयारी ,
या फिर अपनी अंतिम यात्रा कैसी होगी , इसकी तैयारी……
क्या है उम्र ?
शायद “लोग क्या कहेंगे”, से भी फर्क न पड़ने की कहानी।
शायद सब भूल कर अपनों और अपने आप को माफ़ कर देने की कहानी।
शायद नए सपने देखने की हिम्मत
या फ़िर शायद बच्चों के संग बच्चा बन जाने की कहानी।
पता नहीं उम्र क्या है…,
शायद इन् सबके बीच का फ़लसफ़ा है ये उम्र।
बहुत खूब
LikeLiked by 1 person
Thank you.
LikeLike