टूटती हुई साँसें हैं।
बिखरे हुए परिवार हैं।
मूक सत्ताधारी दर्शक हैं।
बधिर सरकार है।
हो रहा तांडव है।
अपनों को कफ़न में लपेटे लाइनों में खड़े लोग है।
रोते – बिलखते अनाथ हो चुके बच्चे हैं।
हो रहा तांडव है।
अपनों को कुछ भी करके बचा लेने की ज़िद है,
पर सब कुछ लील जाने की इस वायरस की तैयारी है।
एक – एक दवाई को मुँह ताकती बेबस आँखे हैं,
दुनिया के सामने सांसों की भीख मांगता देश है।
हो रहा तांडव है।
हो रहा तांडव है।
बहुत ही भयावह स्थिति से गुजरना पड़ रहा है
हम सभी को ,आपने सच लिखा ।
LikeLike
हाँ , सही कहा आपने बहुत ही भयावह स्तिथि है पर अपने आत्म -बल से हमें इसका मिलकर सामना करना है और इसे हराना है
LikeLike
जी बिल्कुल, आत्मबल से ही हम यह लड़ाई जीत सकते हैं ।😊
LikeLiked by 1 person
🙌
LikeLike
👐
LikeLike
अस्पताल से ही यह लिख रहा हूँ
यम के दूत यहीं भटक रहें है
जो डरें है, उनका हाथ थामने के लिए तैयार है
परिस्थिति तो सच में विकट है
पर यह उत्पन्न भी हमने किया है
ना मास्क लगाया था हमनें
ना दो गज की दूरी पालन किया हमनें
ना सही आचरण था हमारा
स्वास्थ्य हमनें खुद चौपट किया
कोई नहीं राम जी है ना
मनोबल हम अपना उचा करेंगे
और सही आचरण से सब सही करेंगे
वर्ना महादेव का रौद्र रूप देख ही लेंगे
LikeLiked by 3 people
सब अपना बहुत ध्यान रखिये , कठिन है ये वक़्त बहुत पर ये वक़्त भी गुज़र ही जायेगा।
LikeLiked by 1 person
हाँ दीदी सही कहा
LikeLiked by 2 people
बहुत भयावह समय है ये 😔
सच लिखा है आपने
LikeLike
हाँ , कठिन समय है बहुत. सब अपना ध्यान रखिये.
LikeLiked by 1 person
आप भी अपना ख्याल रखिए अपना और अपनों का
LikeLiked by 1 person
🙏
LikeLiked by 1 person
न जाने कब ये corona खत्म होगा
LikeLike
सच में , जल्दी खत्म हो यह सब और सब कुछ सामान्य हो जाये
LikeLiked by 1 person
हां बहुत बवाल कर दिया इसने
कई लोगों ने नौकरी खो दी
कईयों ने अपनों को खो दिया
God help us 🥺
LikeLike
हाँ , सच में
LikeLiked by 1 person
आप ख्याल रखना अपना ऐसे समय में
LikeLiked by 1 person
जी बिलकुल , आप भी अपना और अपनों का ध्यान रखें
LikeLiked by 1 person
🥀🌼🌷🌺🌸💮🏵️🌻💐🤗
LikeLike
🙂🙂
LikeLiked by 1 person