हो रहा तांडव है। 

टूटती हुई साँसें हैं। 

बिखरे हुए परिवार हैं। 

मूक सत्ताधारी दर्शक हैं।  
बधिर सरकार है।  

हो रहा तांडव है।  


अपनों को कफ़न में लपेटे लाइनों में खड़े लोग है।  

रोते – बिलखते अनाथ हो चुके बच्चे हैं। 

हो रहा तांडव है।  

अपनों को कुछ भी करके बचा लेने की ज़िद है,

पर सब कुछ लील जाने की इस वायरस की तैयारी है।  

एक – एक दवाई को मुँह ताकती बेबस आँखे हैं, 

दुनिया के सामने सांसों की भीख मांगता देश है।    

हो रहा तांडव है।  

हो रहा तांडव है। 

Advertisement

20 thoughts on “हो रहा तांडव है। 

    1. हाँ , सही कहा आपने बहुत ही भयावह स्तिथि है पर अपने आत्म -बल से हमें इसका मिलकर सामना करना है और इसे हराना है

      Like

  1. अस्पताल से ही यह लिख रहा हूँ
    यम के दूत यहीं भटक रहें है
    जो डरें है, उनका हाथ थामने के लिए तैयार है
    परिस्थिति तो सच में विकट है
    पर यह उत्पन्न भी हमने किया है
    ना मास्क लगाया था हमनें
    ना दो गज की दूरी पालन किया हमनें
    ना सही आचरण था हमारा
    स्वास्थ्य हमनें खुद चौपट किया
    कोई नहीं राम जी है ना
    मनोबल हम अपना उचा करेंगे
    और सही आचरण से सब सही करेंगे
    वर्ना महादेव का रौद्र रूप देख ही लेंगे

    Liked by 3 people

    1. सब अपना बहुत ध्यान रखिये , कठिन है ये वक़्त बहुत पर ये वक़्त भी गुज़र ही जायेगा।

      Liked by 1 person

      1. हां बहुत बवाल कर दिया इसने
        कई लोगों ने नौकरी खो दी
        कईयों ने अपनों को खो दिया
        God help us 🥺

        Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.