आज मौत से ठन गई !
आज या तू नहीं , या मैं नहीं में बाज़ी वो जीत गई।
पर तुझमे वो बात कहा जो इस अटल को नश्वर कर दे !
ये अटल सिर्फ एक शरीर नहीं , जो तेरे एक वार से शिथिल हो जाये।
ये अटल एक विश्वास है, एक आदर्श है, जो अमर हो चला है तेरे इस वार से !
#A Tribute to former PM Late Shri Atal Bihari Vajpayee.