गुलाब जामुन :
ठीक 6 साल पहले पापा लाये थे गुलाब जामुन पन्द्रह -सोलह घंटे अपने हाथों में पकड़े , कहीं भी उन् गुलाब जामुनों को अपने हाथों से छूटने नहीं दिया था उन्होंने , और फिर उन् गुलाब जमूनो की ख़ुशी मेरे चेहरे पे देख के ख़ुशी से भर गया था उनका चेहरा। और आज 6 साल बाद मैं भी ले आई हूँ गुलाब जामुन उनके लिए , अपने हाथों में पकड़े और उन् गुलाब जामुनों की ख़ुशी उनके चेहरे पे देख के ख़ुशी से भर आई हैं मेरी आँखे।
वैसे तो ये सिर्फ गुलाब जामुन ही हैं , पर हमारे लिए ये किस्सा है ज़िन्दगी का।
We all grow with time, we all learn with time.